जम्मू, 29 जुलाई (वार्ता) जम्मू के बाहरी इलाके अखनूर में सोमवार को एक मिनी बस के पलट जाने से कम से कम 30 यात्री घायल हो गये।
स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मेहरा मांड्रियन से अखनूर की ओर जा रही एक मिनी बस अपने गंतव्य में पहुंचने से कुछ ही किलोमीटर पहले छावनी क्षेत्र के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सेना तुरंत हरकत में आई और घटलास्थल से घायलों को बाहर निकाला।
पुलिस ने कहा, “घायलों को अखनूर के उप जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और कुछ को जम्मू सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर किया गया है।”
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।