नवभारत न्यूज
रीवा, 26 अगस्त, जिले में भले ही अभी तक कम वर्षा हुई हो, बावजूद इसके बाणसागर डैम लबालब भर चुका है. जल स्तर बढऩे के बाद सोमवार की दोपहर 12 बजे तीन गेट खोल दिये गये है. 341 मीटर जल भराव होने के बाद गेट खोले गये है और एक हजार क्यूमेक्स पानी निकल रहा है. जबकि डेढ़ से दो हजार क्यूमेक्स पानी की आवक डैम में हो रही है.
जिस तरह से जिले में वर्षा हो रही थी उससे लग रहा था कि बाणसागर डैम इस बार नही भर पायेगा. लेकिन धीरे-धीरे डैम में पानी बढ़ता चला गया. रात में भी भरने के कगार पर डैम पहुंच चुका था. बाणसागर के अधिकारी लगातार नजर बनाये हुए थे और डूब प्रभावित क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया था. जैसे ही पानी 341.2 मीटर पहुंचा उसके बाद डैम के तीन गेट खोल दिये गये. उम्मीद है कि जिस तरह तेजी से पानी की आवक हो रही है उससे जल्द ही और भी गेट खोले जा सकते है. बतादें कि 341.64 मीटर डैम की जल भराव क्षमता है, लेबल मेंटेन करते हुए गेट खोले जाते है. पानी की आवक तेज हो रही है और बांध के ऊपरी हिस्से में बारिश भी हो रही है. ऐसे में संभावना है कि जल्द ही और गेट खोलने पड़ सकते है. बाणसागर परियोजना विंध्य की जीवन दायनी परियोजना है. यहा से तीन राज्यो को पानी मिलता है, यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश को, रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली तक बाणसागर का पानी जाता है और इसी पानी से सिरमौर में 315 मेगा वाट बिजली का उत्पादन होता है. विंध्य के लिये अच्छी खबर है कि डैम भर चुका है.