त्योहार और शादी के सीजन में खरीददारी करने उमड़ी भीड़
जबलपुर: आगामी त्योहार देवउठनी ग्यारस के साथ ही शुभ कार्यों के मुहूर्त शुरू होने से शादियों का सीजन भी शुरू हो रहा है। जिसके चलते बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमडऩे लगी है। वहीं रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण सुबह से ही बाजारों में भीड़ देखने को मिली। जिसके चलते कई बार ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन्न हुई। जिसमें खास तौर पर मुख्य बाजार बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, गंजीपुरा, लार्डगंज, अंधेरदेव, गंजीपुरा आदि सभी जगह पर कई बार ट्रैफिक जाम की समस्या भी निर्मित हुई। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
चार पहिया और लोडिंग वाहन मुसीबत
आगामी त्यौहार और शादियों के सीजन को लेकर बाजारों में आने वाले दिनों पर और अत्यधिक रूप से भीड़ उमडऩे वाली है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा कुछ डायवर्सन पॉइंट तो बनाए जाते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी चार पहिया वाहन और बाजारों में आने वाले लोडिंग वाहनों के कारण ट्रैफिक का दवाब कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है। इसमें घंटों तक लोग इसी में फंसे रहते हैं, बाजार में आने वाले लोग और आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं। कई- कई बार तो घंटे तक वाहनों की कतार भी इन बड़े वाहनों के कारण लग जाती है।