सलकनपुर में घाट उतरते समय एक्सीडेंट, 4 की मौत

– भोपाल से दर्शनों करने आया था परिवार, उतरते समय घाट पर टकराई गाड़ी

 

भोपाल, 10 मई. सीहोर जिले के सलकनपुर में विजयासन पहाड़ी पर शुक्रवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सीडेंट में भोपाल से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी में 11 लोग बैठे थे। जिसमें 4 लोगों के मौत की सूचना मिली। श्रद्धालु माता बिजासन के दर्शन का लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। घायलों का रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है।

 

बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया भोपाल का परिवार प्राइवेट वाहन से बिजासन माता के दर्शन करने आए थे। गाड़ी में 3 बच्चें समेत 11 लोग बैठे थे। दर्शन कर पहाड़ी उतरते भैरव घाटी पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ा। डिवाइडर से गाड़ी टकराई। हादसे में 4 लोगों के मौत की सूचना मिल रहीं है। जिन घायलों की हालत गंभीर है। उन्हें भोपाल रैफर किया जा रहा है।

 

गायत्री पति विशेष पांडे(45), राजेन्द्र पिता जगदीश पांडे (75), शिखा पति मोहित पांडे (32) मोहित पिता राजेंद्र पांडे(33), अपर्णा पांडे पति शारदा पांडे (60), शारदा पिता जगदीश पांडे(75), ज्योति पति भरत पांडे (40), मोनिका पिता राजेंद्र पांडे (33), पुष्पलता अवस्थी(85), लक्ष्मी नारायण चौकसे सभी निवासी भोपाल है। उनके साथ में 3 महीने का नवजात बच्चा भी था। जो दर्शन करने आएं थे।

Next Post

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 50 हजार भक्तों ने नर्मदा स्नान कर दर्शन किए 

Fri May 10 , 2024
  नवभारत न्यूज ओंकारेश्वर। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर करीब 50 हजार भक्तों ने नर्मदा स्नान एवं एवं ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। आदि गौड़ सनाढ्य ब्राम्हण समाज के तत्वाधान में ब्राम्हण समाज ने ब्रम्ह देवता भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव शृद्धा के साथ […]

You May Like