– भोपाल से दर्शनों करने आया था परिवार, उतरते समय घाट पर टकराई गाड़ी
भोपाल, 10 मई. सीहोर जिले के सलकनपुर में विजयासन पहाड़ी पर शुक्रवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सीडेंट में भोपाल से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी में 11 लोग बैठे थे। जिसमें 4 लोगों के मौत की सूचना मिली। श्रद्धालु माता बिजासन के दर्शन का लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। घायलों का रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है।
बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया भोपाल का परिवार प्राइवेट वाहन से बिजासन माता के दर्शन करने आए थे। गाड़ी में 3 बच्चें समेत 11 लोग बैठे थे। दर्शन कर पहाड़ी उतरते भैरव घाटी पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ा। डिवाइडर से गाड़ी टकराई। हादसे में 4 लोगों के मौत की सूचना मिल रहीं है। जिन घायलों की हालत गंभीर है। उन्हें भोपाल रैफर किया जा रहा है।
गायत्री पति विशेष पांडे(45), राजेन्द्र पिता जगदीश पांडे (75), शिखा पति मोहित पांडे (32) मोहित पिता राजेंद्र पांडे(33), अपर्णा पांडे पति शारदा पांडे (60), शारदा पिता जगदीश पांडे(75), ज्योति पति भरत पांडे (40), मोनिका पिता राजेंद्र पांडे (33), पुष्पलता अवस्थी(85), लक्ष्मी नारायण चौकसे सभी निवासी भोपाल है। उनके साथ में 3 महीने का नवजात बच्चा भी था। जो दर्शन करने आएं थे।