नारियल पानी के ठेले वाले से लूट की कोशिश

मुख्य आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस

इंदौर. तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक नारियल पानी के ठेले वाले से चाकू दिखाकर लूटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें से एक नाबालिग है. मुख्य आरोपी का पुलिस ने घटना स्थल के पास से जुलूस भी निकाला.

तुकोगंज थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में मुख्य आरोपी वेदांत और उसका एक नाबालिग साथी शामिल थे. आरोपियों ने ठेले वाले को धमकाने के लिए चाकू का इस्तेमाल किया और पैसों की मांग की थी. जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, उस पर तुरंत कार्रवाई कर दोनों को हिरासत में ले लिया है. मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाते हुए पता चला है कि वे दोनों महू के रहने वाले है. पुलिस ने उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाए हैं, ताकि उनकी अपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी मिल सकें.

मुख्य आरोपी का निकाला जुलूस

पुलिस ने मुख्य आरोपी वेदांत का पुलिस ने घटनास्थल पर जुलूस निकाला. जिससे जनता को यह संदेश देना था कि कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र के लोगों ने काफी सराहना की.

Next Post

कश्मीरी युवा आदान प्रदान: फ़ूड फेस्टिवल में कश्मीरी व्यंजन परोसे

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र एवं मेरा युवा भारत ग्वालियर व गृह मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम वतन को जानो के तृतीय दिवस विभिन्न शैक्षणिक सत्रों व […]

You May Like