ग्वालियर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र एवं मेरा युवा भारत ग्वालियर व गृह मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम वतन को जानो के तृतीय दिवस विभिन्न शैक्षणिक सत्रों व फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम सत्र में अतिथि वक्ता डॉ.अमन किशोर एसोसिएट प्रोफेसर (मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर) ने युवाओं को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि युवाओं को जरूरी है कि किसी भी प्रकार का तनाव अपने मस्तिक में न रखें, यदि किसी प्रकार का कोई तनाव होता है तो वह अपने मित्रों अपने माता-पिता या अपने सगे संबंधियों से जो कि आपके करीब हैं उनसे भी आप उसको साझा कर सकते हैं ताकि हम किसी प्रकार के मनोविकार को हावी होने से रोक सकें ।
द्वितीय सत्र में धर्मेंद्र ख्याति सेंगर ने युवाओं को गेमिंग गतिविधियों के माध्यम संचार में किस प्रकार से समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन सब बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही कश्मीर के युवाओं ने फ़ूड फेस्टिवल में विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे गये। समस्त प्रतिभागियों को कश्मीरी प्रसिद्ध कहवा भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन हुआ जिसमें कश्मीर का प्रसिद्ध रऊफ़ नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर की जिला युवा अधिकारी श्रीमती नेहा जादौन, रतलाम के जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, ग्वालियर के लेखापाल एवं कार्यक्रम सहायक तुषार वर्मा, मुरैना से दिलीप सुमन व दतिया से गौरीशंकर, कथक निकेतन से मोनिका श्रीवास्तव व युवा स्वयंसेवक कौशल शर्मा, शुभांकर अगरैया, अरविंद कुशवाहा, सोनू, निखिल कुशवाह उपस्थित रहे।