मॉस्को, 29 जुलाई (वार्ता) रूस के वोल्गोग्राड क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक से टक्कर के बाद नौ यात्री ट्रेन कारें पटरी से उतर गईं, जिससे लगभग 140 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रूसी रेलवे ने कहा कि लगभग 140 लोगों को खरोंचें आईं। रेलवे ऑपरेटर ने कहा कि 12 बच्चों सहित तीस लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्षेत्रीय प्रशासन ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि दो लोगों, ट्रक चालक और एक ट्रेन यात्री की स्थिति गंभीर मानी गई है।
रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के अनुसार हादसा दोपहर 12:35 बजे हुआ। 830 से अधिक लोगों को ले जा रही ट्रेन एक ट्रक से टकरा गई जो रेलवे क्रॉसिंग पर जा रहा था।दुर्घटना के समय ट्रेन रूसी शहर कज़ान से एडलर जा रही थी।
स्थानीय जांच निकायों ने यातायात सुरक्षा नियमों के उल्लंघन और रेलवे परिवहन के संचालन के आधार पर मामले की आपराधिक जांच शुरू की है।