ट्रक ने दुपहिया वाहन सवार को कुचला, मौके पर मौत

सीहोर,  मध्यप्रदेश के सीहोर शहर के मंडी क्षेत्र में आज एक ट्रक चालक ने दुपहिया वाहन सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जमुनिया और कृषि उपज मंडी जाने वाले अति व्यस्त मार्ग पर लापरवाही से ट्रक चलाते हुए चालक ने दुपहिया सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना इतनी वीभत्स थी कि जिसने भी यह दृश्य देखा उसका दिल दहल गया। घटना में मृतक का एक पैर शरीर से अलग होकर 10 फीट दूर जा फ़िक़ाया था। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक का नाम बाबूलाल विश्वकर्मा (60) है, जो ग्राम जताखेड़ा के रहने वाला है। इसको सीमेंट से भरे ट्रक के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

सैनिकों के प्रति सम्मान भावना हमारा नैतिक दायित्व: पटेल

Mon Mar 11 , 2024
भोपाल,  मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना हम सबका नैतिक दायित्व है। इससे सीमा पर तैनात सैनिकों में आत्मविश्वास एवं नई ऊर्जा का संचार होता है। यह सम्मान उनके परिजनों को भी मानसिक और भावनात्मक संबल देता है। श्री पटेल ने […]

You May Like