चिली में भूकंप के झटके

सैंटियागो 19 जुलाई (वार्ता) उत्तरी चिली के बंदरगाह शहर एंटोफगास्टा के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है।

यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

ईएमएसी के आंकड़ों के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गयी।

भूकंप का केंद्र एंटोफगास्टा क्षेत्र में सैन पेड्रो डी अटाकामा गांव से 43 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

भूकंप से किसी के हताहत होने या भौतिक क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

Next Post

कांग्रेस में बड़े पैमाने पर होगा फेरबदल

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like