अब आईटी के क्षेत्र में पतंजलि करेगा नई क्रांति : रामदेव

देहरादून/हरिद्वार, 08 जुलाई (वार्ता) पतंजलि के आई.टी. संस्थान, भरूआ सॉल्यूशन्स के तत्वावधान में सोमवार को पतंजलि विश्वविद्यालय स्थित ऑडिटोरियम में ‘कॉरपोरेट ट्रेनिंग फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट/कोर स्किल’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन अवसर पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामदेव ने कहा कि आई.टी. क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान ‘भरूआ’ में निहित है।

स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि के आई.टी. संस्थान भरूआ ने पतंजलि के साथ-साथ कई कम्पनियों में अपनी आई.टी. स्किल्स का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में भरूआ ने कई विख्यात कम्पनियों के साथ आई.टी. क्षेत्र में करार किए हैं और अब आई.टी. क्षेत्र में पतंजलि नई क्रांति करेगा।

इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि को पूरी दुनिया योग व आयुर्वेद के संदर्भ में जानती है। हमने भरूआ सॉल्यूशन्स के रूप में आई.टी. के क्षेत्र में कदम रखा है। भरूआ ऐसे ही आई.टी. कम्पनी नहीं बनी, यह पूर्ण समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भरूआ की उपलब्धि है कि आज आई.टी. क्षेत्र में भरूआ के 8 पेटेंट हैं। वेल्सपन कम्पनी में भरूआ के प्रोडक्ट ही संचालित हैं। उन्होंने कहा कि आज मदर डेयरी, अमूल, सिंटेक्स, रेलवे, नई संसद भवन की कैंटीन सभी काम भरूआ सॉल्यूशन्स द्वारा किया जा रहा है। अभी हाल ही में 26 एयरपोर्ट के डाटा को सेन्ट्रलाइज व मोनिटरिंग के लिए भी भरूआ को आर्डर मिला है।

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आज पतंजलि की आई.टी. आवश्यकताओं को भरूआ सॉल्यूशन्स पूरा कर रहा है। भरूआ के पास वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर व सभी सर्टिफिकेशन उपलब्ध हैं। जिसमें अधिकांश सॉफ्टवेयर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के आधार पर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले हम अपनी सभी इकाइयों में विभिन्न आई.टी. कम्पनियों के सॉफ्टवेयर प्रयोग करते थे। लेकिन अब हमने अधिकांश इकाइयों में उनका प्रयोग बंद कर दिए हैं। पतंजलि की अलग-अलग जरूरतों जैसे- सप्लाई चेन के लिए डीएमएस, पीओएस, ईआरपी, एचआरएमएस, डब्ल्यूएमएस बिलिंग, अकाउंटिंग के लिए भरूआ के विभिन्न सॉफ्टवेयर संचालित हैं।

पतंजलि फूड्स लि. के एम.डी. रामभरत ने कहा कि भरूआ आई.टी. क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी के रूप में विकसित हो रही है। जल्द ही इसकी व्यापकता देश व दुनिया में बढ़ेगी।

कार्यशाला में भरूआ साल्यूशन्स के अध्यक्ष इरेन्द्र छाबड़ा, उपाध्यक्ष कविंद्र सिंह, पतंजलि आयुर्वेद लि. के आई.टी. हैड पवन सिंह सहित भरूआ सॉल्यूशन्स की हरिद्वार, हैदराबाद व नोएडा इकाई के 250 से ज्यादा कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर, कम्पनी के बेस्ट परफामर्स को पुरुस्कार भी प्रदान किए गए।

Next Post

एमपी में प्रशासनिक सर्जरी जल्द

Mon Jul 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – बदले जा सकते हैं डेढ़ दर्जन जिलों के कलेक्टर नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 8 जुलाई. विधानसभा सत्र समाप्त होने के साथ ही मंत्रिमंडल का लघु विस्तार भी हो रहा है. अब यह माना जा रहा है कि […]

You May Like

मनोरंजन