भोपाल। कैरियर ग्रुप के ग्रीन क्लस्टर ने हरित भविष्य की ओर बढ़ने पर एक विशेषज्ञ चर्चा आयोजित की. कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक सुशील रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। रेड्डी ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के भविष्य और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के साथ स्थिरता को बढ़ावा देने में पर अपनी बातें भी रखी. उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर स्वच्छ, हरित ग्रह बनाने में ईवी अपनाने, नवीकरणीय ऊर्जा और संधारणीय प्रथाओं के महत्व को लेकर जानकारी दी.
कार्यक्रम का आयोजन ग्रुप के अध्यक्ष मनीष राजोरिया के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट लोगों को कैरियर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. चरणजीत कौर की उपस्थिति से सम्मानित किया गया. सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस कार्यक्रम में कैरियर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रोफेसर सोनी टोप्पो और कैरियर कॉलेज ऑफ लॉ के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. अनिल दीक्षित भी मौजूद रहे. इस पहल के लिए सभी ने अपना समर्थन भी दिया.