मध्यप्रदेश के 36 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों का अपने घर का सपना हुआ साकार

भोपाल, 25 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश 36 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों का अपने घर का सपना साकार हुआ।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण मिशन को साकार करने के लिए राज्य सरकार गरीबों को स्व-रोज़गार, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें गरीबों को पक्का आवास दिलाने के लिए पीएम आवास (ग्रामीण) योजना का विशेष योगदान है। इस योजना में सभी बेघर परिवारों और कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को वर्ष 2024 तक बुनियादी सुविधायुक्त पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा योजना के शुरू होने के बाद से अब तक 36 लाख 25 हजार आवासों का निर्माण किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 01 अप्रैल 2016 को शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 के अनुसार समस्त पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत कराया जा चुका है। इसमें आवास की लागत समतल क्षेत्र में 1,20,000 रूपये प्रति इकाई एवं आईएपी जिलों अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिण्डोरी, मण्डला, सिवनी, शहडोल, सिंगरौली, सीधी और उमरिया में 1,30,000 रूपये तथा मनरेगा मजदूरी 95 कार्य दिवस प्रति ईकाई है।

इस योजना के तहत प्रदेश के आगर मालवा में 29506, अलीराजपुर में 75909, अनूपपुर में 56423, अशोकनगर में 42099, बालाघाट 155747, बड़वानी में 94076, बैतूल में 67340, भिण्ड में 11225, भोपाल में 26197, बुरहानपुर में 25091, छतरपुर में 92943, छिंदवाड़ा में 90701, दमोह में 115628, दतिया में 13006, देवास में 45906, धार में 116368, डिंडोरी में 78096, गुना में 72891, ग्वालियर में 13774, हरदा में 18613, होशंगाबाद में 41011, इंदौर में 12166, जबलपुर में 95067, झाबुआ में 84606, कटनी में 105279, खंडवा में 50153, खरगौन में 103161, मंडला में 119917, मंदसौर में 54631, मुरैना में 16520, नरसिंहपुर में 91239, नीमच में 18780, निवाड़ी में 14296, पन्ना में 89512, रायसेन में 90051, राजगढ़ में 119272, रतलाम में 74420, रीवा में 142301, सागर में 149926, सतना में 120190, सीहोर में 50991, सिवनी में 111743, शहडोल में 100039, शाजापुर में 24898, श्योपुर में 38660, शिवपुरी में 53795, सीधी में 81205, सिंगरौली में 85517, टीकमगढ़ में 55916, उज्जैन में 35059, उमरिया में 58058 और विदिशा में 95126 आवास अभी तक बनाए जा चुके हैं।

Next Post

भोपाल में आईआईटी होगा शुरू-गौर

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) शुरू होगा। प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने आईआईटी शुरू करने के लिए पहल शुरू कर […]

You May Like