आयुष्मान खुराना और पीवी सिंधु ने युवाओं से की राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने युवाओं से की राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नवीनतम ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 – ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ की घोषणा की है। यह ऐतिहासिक आयोजन 11 और 12 जनवरी, 2025 को दिल्ली के भारत मंडपम में होगा।

इस डायलॉग का हिस्सा बनने के लिए 15 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं को ‘विकसित भारत चैलेंज’ में हिस्सा लेना होगा। इस चैलेंज का पहला चरण आज से शुरू हो चुका है और क्विज में भाग लेने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है। युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से, युवा आइकॉन आयुष्मान खुराना और पीवी सिंधु ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीयों से अपील की है कि वे इस चैलेंज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने राजनीति में 1 लाख नए युवाओं को शामिल करने की घोषणा की थी, जिनका राजनीति में पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं है। इस पहल को साकार करने के लिए राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के रूप में पुनर्कल्पित किया गया है। इस आयोजन में चयनित प्रतिभागियों को अपनी ‘विकसित भारत’ की दृष्टि प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।

Next Post

वनवास के सेट से उत्कर्ष शर्मा ने नाना पाटेकर, और राजपाल यादव के साथ शेयर किए मजेदार पल,

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने फिलम वनवास के सेट से नाना पाटेकर, और राजपाल यादव के साथ मजेदार पल सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं। ज़ी स्टूडियोज़ और अनिल शर्मा की फ़िल्म वनवास के सेट […]

You May Like

मनोरंजन