कालापीपल में आज शुक्रवार दोपहर को 500 ट्रैक्टर के लग-भग की कतार और सैकड़ों किसानों के साथ सोयाबीन का भाव 6000 करने की मांग को लेकर रैली निकाली।विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान तहसील परिसर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने निकले है।उसी के तहत भारतीय किसान संघ हर गांव से किसानों को 16 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन में शामिल होने भी तैयारी की जा रही है।कृषि उपज मंडी परिसर कालापीपल मंडी में अलग-अलग गांव से करीब पांच सौ ट्रैक्टर लेकर,सैकड़ों किसान रैली के रूप में कालापीपल की सड़कों पर निकले।इस दौरान सभी किसान सोयाबीन का भाव 6000 करो,किसान अपना अधिकार मांगते रहेंगे के नारे लगा रहे थे।किसान संघ ने बताया प्रदेश व केंद्र सरकार ने भले ही एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने पर सहमति दी हो,लेकिन किसान की फसल की इस मूल्य पर लागत भी नहीं निकलती,सरकार जब तक 6000 भाव सोयाबीन का तय नहीं करती,पूरे एमपी में भारतीय किसान संघ आंदोलन जारी रखेगा।इस रैली के कारण कालापीपल में मुख्य मार्गों पर जाम जैसी स्थिति बनी रही हैं।तहसील पहुंचकर किसान संघ ने तहसीलदार कैलाश सस्ताय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया।
You May Like
-
8 months ago
कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत
-
3 months ago
रूपाकुंड में नहाने के दौरान एक युवक की मौत