कालापीपल में किसान संघ का प्रदर्शन:-500 ट्रैक्टर के साथ निकली रैली,सोयाबीन भाव 6000 हजार करने की मांग पर अड़े किसान

कालापीपल में आज शुक्रवार दोपहर को 500 ट्रैक्टर के लग-भग की कतार और सैकड़ों किसानों के साथ सोयाबीन का भाव 6000 करने की मांग को लेकर रैली निकाली।विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान तहसील परिसर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने निकले है।उसी के तहत भारतीय किसान संघ हर गांव से किसानों को 16 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन में शामिल होने भी तैयारी की जा रही है।कृषि उपज मंडी परिसर कालापीपल मंडी में अलग-अलग गांव से करीब पांच सौ ट्रैक्टर लेकर,सैकड़ों किसान रैली के रूप में कालापीपल की सड़कों पर निकले।इस दौरान सभी किसान सोयाबीन का भाव 6000 करो,किसान अपना अधिकार मांगते रहेंगे के नारे लगा रहे थे।किसान संघ ने बताया प्रदेश व केंद्र सरकार ने भले ही एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने पर सहमति दी हो,लेकिन किसान की फसल की इस मूल्य पर लागत भी नहीं निकलती,सरकार जब तक 6000 भाव सोयाबीन का तय नहीं करती,पूरे एमपी में भारतीय किसान संघ आंदोलन जारी रखेगा।इस रैली के कारण कालापीपल में मुख्य मार्गों पर जाम जैसी स्थिति बनी रही हैं।तहसील पहुंचकर किसान संघ ने तहसीलदार कैलाश सस्ताय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया।

Next Post

शाजापुर जिले डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Fri Sep 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर जिले में अभी 9 मरीज है,जिनका उपचार चल रहा है। डेंगू का कहर सितंबर माह में बढ़ता जा रहा है। इसी महीने तीन मरीज सामने आएं हैं। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है,वहीं लोगों को सावधानी […]

You May Like