नदी के तेज बहाव में बहे दो लोग, तलाश जारी

पन्ना, 06 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मिढ़ासन नदी के तेज बहाव में दो लोग बह गए जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के अमानगंज थानांतर्गत महुआडांडा गांव निवासी जीजा और साली ट्यूब में बैठ कर नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे। तेज बहाव के बीच दोनों लोग जब नदी के मजधार में पहुंचे, उसी समय वे भवर में फंस गए और नदी की तेज धारा में बह गये। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ का दल बचाव कार्य में जुटा है, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी उन्हें अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी।

इस संबंध में आज पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अमानगंज थानांतर्गत स्थित महुआडांडा गांव निवासी एक महिला और एक पुरुष मिढ़ासन नदी में बह जाने की सूचना प्राप्त होते ही आपदा प्रबंधन दल के प्लाटून कमांडर सहित सात सदस्यीय दल को बचाव कार्य के लिए उपकरण सहित घटना स्थल की ओर रवाना किया गया था, जो नदी में लगातार सर्चिंग का काम कर रहे हैं।

Next Post

25 करोड़ की लागत से बनेगा 50 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राज्य मंत्री पटेल ने किया भूमि आरक्षित  

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत,बटियागढ़/दमोह. तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. यहां 25 करोड़ रुपये की लागत से 50 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल पशुपालन व डेयरी विभाग […]

You May Like