पन्ना, 06 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मिढ़ासन नदी के तेज बहाव में दो लोग बह गए जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के अमानगंज थानांतर्गत महुआडांडा गांव निवासी जीजा और साली ट्यूब में बैठ कर नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे। तेज बहाव के बीच दोनों लोग जब नदी के मजधार में पहुंचे, उसी समय वे भवर में फंस गए और नदी की तेज धारा में बह गये। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ का दल बचाव कार्य में जुटा है, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी उन्हें अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी।
इस संबंध में आज पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अमानगंज थानांतर्गत स्थित महुआडांडा गांव निवासी एक महिला और एक पुरुष मिढ़ासन नदी में बह जाने की सूचना प्राप्त होते ही आपदा प्रबंधन दल के प्लाटून कमांडर सहित सात सदस्यीय दल को बचाव कार्य के लिए उपकरण सहित घटना स्थल की ओर रवाना किया गया था, जो नदी में लगातार सर्चिंग का काम कर रहे हैं।