हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक पर लगाया 50 हज़ार ₹ का जुर्माना

जबलपुर: जबलपुर हाईकोर्ट ने खंडवा से बीजेपी विधायक पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया हैं। न्यायमूर्ति जीएस अहलूवालिया की एकल पीठ ने जुर्माना राशि एक सप्ताह के भीतर हाईकोर्ट में जमा करने के निर्देश भी दिए हैं। उनके खिलाफ़ बीते विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले कांग्रेस के प्रत्याशी ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की हैं।

शपथ पत्र में गलत जानकारी देने को आधार बनाकर कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव याचिका में भाजपा विधायक के निर्वाचन को निरस्त (शून्य/अवैध) कर नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग हाईकोर्ट से की हैं। मंगलवार को हुई इस केस की सुनवाई में भाजपा विधायक को जबलपुर हाईकोर्ट में पेश होना था। लेकिन वो नहीं आए। जिसके बाद उनके ऊपर कोर्ट ने यह जुर्माना लगाया हैं।

Next Post

हाथरस हादसे मे मृतकों की संख्या हुयी 121, आयोजकों के खिलाफ एफआईआर

Wed Jul 3 , 2024
हाथरस 03 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में मंगलवार को एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान भगदड़ के शिकार मृतकों की संख्या बढ़ कर 121 हो गयी है जबकि 35 का इलाज हाथरस,आगरा और अलीगढ़ के अस्पतालों में चल रहा है। मृतकों में अभी 19 की […]

You May Like