बंगलादेश ने कोलकाता, अगरतला में नियुक्त मिशन प्रमुखों को वापस बुलाया

ढाका, 06 दिसंबर (वार्ता) बंगलादेश ने पिछले सप्ताह अगरतला और कोलकाता में अपने राजनयिक मिशन कार्यालयों पर तथा कथित हमले की घटना के बाद यहां तैनात मिशन प्रमुखों को बुला लिया है।

स्थानीय समाचार पत्र प्रोथोम अलो ने विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि कोलकाता मिशन प्रमुख गुरुवार को देश लौट आये हैं और त्रिपुरा में तैनात सहायक उच्चायुक्त के भी ढाका लौटने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि कोलकाता में बंगलादेश के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त शिकदर मोहम्मद अशरफुर रहमान और त्रिपुरा में सहायक उच्चायुक्त आरिफुर रहमान को मंगलवार को तत्काल ढाका लौटने का निर्देश दिया गया था।

रहमान ने कोलकाता से ढाका लौटकर विदेश मंत्रालय के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की और उनके साथ कोलकाता की स्थिति पर चर्चा की।

गौरतलब है कि सोमवार को हिंदू संघर्ष समिति सहित कई हिंदुत्व संगठनों के समर्थकों ने बंगलादेश में गिरफ्तार हिंदू भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की और बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में अगरतला बंगलादेश के सहायक उच्चायोग पर हमला किया था।

भारत ने अगरतला की घटना पर गहरा खेद व्यक्त कर चुका है और भारत में बंगलादेश के सभी मिशन कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

Next Post

तेज धूप से गर्मी का अहसास, रात का पारा भी बढ़ा

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like