
जबलपुर। गोसलपुर थाना अंतर्गत कटरा में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी पार कर दी हैं। पुलिस ने बताया कि कल्लू काछी 60 वर्ष निवासी कटरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे पत्नी के साथ घर में ताला लगाकर बड़ी बेटी आशा काछी के घर खितौला पड़वार गया था। घर वापस आया तो देखा घर में लगा ताला टूटा था अंदर जाकर देखा बिस्तर पेटी का ताला भी टूटा था बिस्तर पेटी में रखा सोने का मंगलसूत्र पेंडल वाला, चांदी की एक चूड़ी, एक जोड़ी पायल, एक करधन, नगदी रूपये गायब थे।
