
सिंगरौली।नवागत कलेक्टर शाम 4 बजे सूर्याभवन एनटीपीसी विंध्यनगर से कलेक्ट्रोरेट अधिकारियों की बैठक लेने जा रहे थे कि कॉलेज चौक बिलौंजी में जाम में फंस गये।
दरअसल जिला मुख्यालय बैढ़न के कॉलेज चौक बिलौंजी में हमेशा जाम लगा रहता है और आज दिन शनिवार की शाम करीब 4 बजे जाम के झाम में नवागत कलेक्टर गौरव बैनल फंस गये। हुआ यूॅ था कि एनटीपीसी विंध्यनगर से कलेक्ट्रोरेट में अधिकारियों की बैठक लेने जा रहे थे कि उनका वाहन बिलौंजी में फंस गया। सामने दो अनियंत्रित रूप से बसे खड़ी हो गई थी। सुरक्षाकर्मी ने तत्काल वाहन से उतर दौर लगाते हुये बस चालको को किनारे कराया। वहीं इस दौरान दूर-दूर तक यातायात पुलिस भी नजर नही आई। नवागत कलेक्टर के वाहन को जाम में फसे देख लोग लचर यातायात व्यवस्था पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।
