
इंदौर। बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है। शिलांग एसआईटी की टीम ने इस मामले से जुड़े एक महत्वपूर्ण आरोपी, फ्लैट के चौकीदार बल्ला पिता सतार अहिरवार को अशोकनगर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद टीम उसे इंदौर लेकर आई, जहां सबसे पहले उसका जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद उसे क्राइम ब्रांच कार्यालय लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
बल्ला वही चौकीदार है, जो उस बिल्डिंग में तैनात था जहां मुख्य आरोपी सोनम रुकी थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फ्लैट खाली करने के बाद उसकी चाबी प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स ने बल्ला को ही सौंपी थी। आशंका जताई जा रही है कि बल्ला ने भी हत्या के बाद सबूत मिटाने में मदद की थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से ही वह लापता था, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
इससे पहले इसी मामले में सिलोम जेम्स को भी हिरासत में लिया जा चुका है, जिसने बैग जलाने की बात स्वीकार की थी। पुलिस अब बल्ला को भी शिलांग ले जाकर मुख्य आरोपियों से आमना-सामना कराएगी। जांच एजेंसी को उम्मीद है कि बल्ला से पूछताछ में हत्या से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सकते हैं।
