
पिपलियामण्डी। वेल्डिंग कराने आए एक युवक की बाइक में आग लग गई, कुछ देर में ही बाइक जलकर पूरी तरह खाक हो गई। रविवार शाम छह बजे करीब बरखेड़ापंथ निवासी युवक बाइक की स्टेण्ड को सही करने के लिए वेल्डिंग कराने रेलवे ब्रिज के नीचे सत्तार मन्सूरी की दुकान पर पहुंचा। इसी दौरान पेट्रोल लिकेज होने से बाइक ने आग पकड़ ली। मौके पर सब्जी विक्रेता लोकेश धनगर ने जलती बाइक को दुकान से कुछ दूर ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दिवार के पास खड़ा किया, इससे हादसा टल गया। कुछ देर में ही बाइक आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई। सूचना पर नगर परिषद् की दमकल मौके पहुंची व आग बुझाई।
