वेल्डिंग के दौरान आग लगने से बाइक जलकर खाक

पिपलियामण्डी। वेल्डिंग कराने आए एक युवक की बाइक में आग लग गई, कुछ देर में ही बाइक जलकर पूरी तरह खाक हो गई। रविवार शाम छह बजे करीब बरखेड़ापंथ निवासी युवक बाइक की स्टेण्ड को सही करने के लिए वेल्डिंग कराने रेलवे ब्रिज के नीचे सत्तार मन्सूरी की दुकान पर पहुंचा। इसी दौरान पेट्रोल लिकेज होने से बाइक ने आग पकड़ ली। मौके पर सब्जी विक्रेता लोकेश धनगर ने जलती बाइक को दुकान से कुछ दूर ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दिवार के पास खड़ा किया, इससे हादसा टल गया। कुछ देर में ही बाइक आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई। सूचना पर नगर परिषद् की दमकल मौके पहुंची व आग बुझाई।

Next Post

ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर सरकार कायम : यादव

Mon Apr 21 , 2025
भोपाल, 21 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण को लेकर आज कहा कि सरकार ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के रुख पर कायम है। डॉ यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्य सरकार का रुख स्पष्ट है। […]

You May Like