25 करोड़ की लागत से बनेगा 50 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राज्य मंत्री पटेल ने किया भूमि आरक्षित  

नवभारत,बटियागढ़/दमोह. तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. यहां 25 करोड़ रुपये की लागत से 50 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल पशुपालन व डेयरी विभाग दोपहर एक बजे बटियागढ़ पहुंचे. जहां रेस्टहाउस परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की व क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का प्रशासनिक अधिकारियों बात कर निराकरण किया.तत्पश्चात मंत्री पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं सहित तहसील व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि का निरीक्षण कर जहां पर बटियागढ़ की नई तहसील भवन बन गया है, वहीं पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि आरक्षित की गई.

राज्यमंत्री लखन पटेल पशुपालन व डेयरी विभाग ने बताया कि यह भवन 25 करोड़ की लागत से 50 बेड स्वास्थ्य केंद्र बनेगा. जिसमें मरीजों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध होगी.

जल्द ही इस योजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा और क्षेत्र में 50 बेड का स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा. 50 बेड का स्वास्थ्य केंद्र बनने से स्थानीय ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी. क्षेत्र की जनता को उपचार के लिए कई किमी का सफर तय नहीं करना पड़ेगा. सर्वे के दौरान भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र व्यास, मंडल अध्यक्ष कपिल शुक्ला, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता व बेलखेड़ी सरपंच प्रतिनिधि रूपकिशोर उदेनिया, एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया, तहसीलदार बटियागढ़ रोबिन जैन, नायब तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी, सीबीएमओ डॉ श्रवण पटेल, श्रीकांत पटेल, कनिष्ठ अभियंता संदीप पटेल, महामंत्री वेदराम पटेल, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता ऋषिराज पटेल, जिला मंत्री शिवांक असाटी, युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष अंकित राजपूत सहित पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही.

Next Post

बाइक की टक्कर से आरक्षक गंभीर घायल 

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 6 सितंबर. टीटी नगर स्थित 74 बंगला इलाके में बाइक सवार एक आरक्षक को पीछे से आ रहे मोटर सायकिल चालक ने टक्कर मार दी, जिससे आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के […]

You May Like