100 रूपये में मिलेगा कल्कि 2898 एडी का टिकट

मुंबई, 02 अगस्त (वार्ता) ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी का टिकट सिनेप्रेमियों को 100 रूपये में मिलेगा।

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं।

वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी।
इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

कल्कि 2898 एडी के मेकर्स एक स्पेशल ऑफर लेकर आ गए हैं।
मेकर्स ने दर्शकों को फिल्म की टिकट का प्राइज कम करके तोहफा दे दिया है।

कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट की है कि 02 अगस्त से एक हफ्ते तक कल्कि को सिर्फ 100 रुपये में देखा जा सकता है।

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर कल्कि 2898 एडी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘शुक्रिया बहुत ही छोटा शब्द है।
ये हफ्ता हम आपकी सराहना कर रहे हैं।

एपिक महा ब्लॉकबस्टर कल्कि 2898 एडी को सिर्फ 100 रुपये में एंजॉय कीजिए।
पूरे भारत के सिनेमाघरों में 02 अगस्त से एक हफ्ते के लिए उपलब्ध!’

Next Post

भारत की मिश्रित तीरंदाजी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस 02 अगस्त (वार्ता) भारत की मिश्रित तीरंदाजी टीम ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में स्पेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत की अंकिता भकत एवं धीरज बोम्मदेवरा की मिश्रित टीम ने आज क्वार्टर […]

You May Like

मनोरंजन