रतलाम। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अंतर्गत सर्वोत्तम कृषक तथा सर्वोत्तम कृषक समूह को पुरस्कार करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, अंतिम तिथि आगामी 10 अक्टूबर है। परियोजना संचालक निर्भयसिंह नर्गेश ने बताया कि कृषि तथा संबद्ध क्षेत्र में कार्य करने वाले जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक को 10 हजार रुपए तथा जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह को पुरस्कार राशि के रूप में 20 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे, राशि डीबीटी के माध्यम से सीधी खाते में जाएगी। पुरस्कार के लिए ऐसे उन्नतिशील कृषक पात्र होंगे जिन्होंने वैज्ञानिक तरीके से नवीन कृषि तकनीक के अपनाकर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन तथा कृषि अभियांत्रिकी में सर्वोत्तम उत्पादन प्राप्त किया हो। आवेदन पत्र का प्रारूप विकासखंड स्तर पर संबंधित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे किस अथवा कृषक समूह जिनके गत वर्षो में चयन हुआ है उनको पुरस्कार के लिए सम्मिलित नहीं किया जाएगा। पुरस्कार के चयन में कलेक्टर की अध्यक्षता वाले आत्मा गर्वनिंग बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा। कृषक निर्धारित प्रारूप में समस्त प्रविष्टियां पूर्ण करते हुए आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन विकासखंड स्तर पर संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय स्तर पर आत्मा परियोजना की बीटीएम तथा एटीएम को आगामी 10 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
You May Like
-
3 weeks ago
राजा भोज की स्मृति में होगा भोज महोत्सव – यादव
-
7 days ago
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ें: मोदी
-
6 months ago
अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को किया जप्त