दोहरा हत्याकांड: सनकी आशिक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

पुलिस ने कातिल प्रेमी जोड़े से वारदात का सीन रीक्रिएट कराया

जबलपुर। रेलवे मिलेनियम कॉलोनी में रेल मंडल के हेड क्लर्क राजकुमार विश्वकर्मा  और उनके बेटे तनिष्क की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुकुल कुमार सिंह पिता राजपाल सिंह 21  वर्ष और नाबालिग को पुलिस सात दिनों की रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही किशोरी के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकुल के खिलाफ दुष्कर्म की भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि
पिता – पुत्र की हत्या करने वाले आरोपित प्रेमी जोड़े को शनिवार को टीम मिलेनियम कॉलोनी में ब्लॉक नंबर 363/3 में लेकर पहुंची जहां एफएसएल, एक्सपर्ट की टीम ने दोहरे हत्याकांड का सीन आरोपियों से रिक्रिएट कराया। इसके अलावा नाबालिग और उसके परिजनों के बयान लिए गए तो यह बात सामने आई कि मुकुल ने हत्या के बाद एवं फरारी के दौरान अन्य जगहों पर नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया था जिस पर उसके खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। विदित हो कि  दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित मुकुल सिंह ने गुरुवार देर रात सिविल लाइंस थाना में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके पहले ही मृतक की नाबालिग पुत्री और मुख्य आरोपित की कथित प्रेमिका को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया था। प्रेमिका के पीछे-पीछे वह भी ट्रेन से हरिद्वार से जबलपुर पहुंचा था। पुलिस पूछताछ में आरोपित मुकुल ने सनसनीखेज राजफाश किया था।
बेंगलुरू जाने की भी तैयारी
पुलिस की एक टीम बेंगलुरू भी जाने की तैयारी कर रही है। बताया जाता है था कि हत्या के बाद मुकुल अपनी प्रेमिका को बेंगलुरु अपने एक दोस्त के घर पहुंचा था जहां उसने फरारी भी का

Next Post

तेज धूप में राहत की बारिश, नालियों की बदबू मारती गंदगी सड़कों पर

Sat Jun 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा। शनिवार को दोपहर बाद नौतपा के बादलों का सब्र जवाब दे गया। तेज धूप भी निकाली। भारी गर्मी के बीच 15 से 20 मिनट बारिश भी हुई। 41.5 डिग्री तापमान में मौसम अचानक सुहावना नजर आने […]

You May Like

मनोरंजन