बागली -बागली नगर में थाना चौराहा से लेकर बेहरी फाटे तक अव्यवस्थित रूप से सड़क पर बैठे गोवंश पशु आसानी से दिखाई देंगे। जिसके चलते कई बार मोटरसाइकिल चालक और बड़े वाहन चालक अपने आप को बचा नहीं पाते। और दुर्घटना घट जाती है। विगत दो महीने में 15 से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमे मोटरसाइकिल चालक गिरकर घायल हो चुकेहैं। छोटी मोटी चोट लगने के कारण तथा उनके वाहनों के दस्तावेज कंप्लीट नहीं होने के कारण यह वाहन चालक ऐसे मामले में थाने से रिपोर्ट करने से बचते हैं। नगर पंचायत सीएमओ महेश शर्मा भी कई बार परिषद में इस मुद्दे के समर्थन में प्रयास कर चुके हैं। नगर परिषद के कर्मचारी भी इस मामले में कुछ समय तक सहयोग कर चुके लेकिन यह पशु स्थानीय होने के कारण घूम फिर कर यहीं पर आ जाते हैं। हालांकि पशुओं के कान में लगे आधार कार्ड टैग से पशु मालिकों का पता लगाया जा सकता है और उन पर कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन प्रशासन इस प्रकार की कार्यवाही करने से बच रहा है। ओम महाशक्ति ग्रुप के संयोजक तथा बागली नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन शिवहरे ने इस मामले में नगर वासियों को आश्वासन दिया है कि कुछ ही दिनों बाद इस समस्या से निजात मिल जाएगी उन्होंने इसके लिए गोवंश पकाने हेतु विशेष प्रकार की गाड़ी बनाई है। नगर परिषद कर्मचारी और ओम महाशक्ति ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से शीघ्र ही आवारा गोवंश की धर पकड़ होगी और उन्हें दूरस्थ क्षेत्र में गौशाला में छोड़ा जाएगा। हालांकि प्रशासन यदि ठान ली तो इस समस्या से निजात मिल सकती है शाजापुर सहितअन्य क्षेत्र में गोवंश मालिकों पर 2000 तक का जुर्माना लगाया तब जाकर वहां पर स्थिति सामान्य हो पाईहै। यहां पर भी गोवंश मलिक का पता लगने पर उन पर बड़ा जुर्माना लगाया जाना ही इस समस्या का पूर्ण निराकरण है। लेकिन आपसी संबंधों के कारण इस मामले में कोई बोलता नहीं है। गोवशं को सुरक्षित पकड़ने वाली ट्राली बनाने वाले पंचम सिकरवार ने कहा कि एक बार में आसानी से 5 से 6 गो वंश इस ट्राली में आराम से आ जाएंगे। नगर परिषद से जुड़े दरोगा शरीफ पठान लायक अली राजा अजमेरा दीपक खरे राजू खरे आदि ने भी बताया कि नगर परिषद भी चाहती है कि इस समस्या से बागली वीडियो को निजात मिल जाए अब एक बार और यह प्रयास कर लिया जाएगा।
You May Like
-
2 months ago
भारत में कौशल का सम्मान नहीं : राहुल
-
1 month ago
होटल की चौथी मंजिल से गिरकर लॉ स्टूडेंट की मौत