ग्वालियर: आज रात एमपीएल -2024 में ग्वालियर स्टेडियम के बाहर जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल हुए हैं। एंट्री नहीं मिलने पर भड़के लोगों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा। इस बीच एमपीएल -2024 का खिताब जबलपुर लॉयंस ने जीत लिया।
ग्वालियर के नवनिर्मित श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में देर रात एमपीएल-2024 के फाइनल मैच के दौरान बवाल हो गया। स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। इससे आक्रोशित भीड़ ने पत्थरबाजी कर अपना गुस्सा निकाला