आर्मी के ट्रेनी अधिकारी और उनकी महिला मित्र के साथ बदमाशों ने की मारपीट बनाया बंधक
इंदौर. महु के बडग़ोंदा थाना क्षेत्र के जाम गेट क्षेत्र के छोटा जाम फिल्ड फायरिंग रेंज के समीप देर रात घूमने गए दो आर्मी के ट्रेनी अधिकारी और महिला मित्रो के साथ बदमाशों ने मारपीट कर बंधक बनाकर कि दस लाख रुपयों कि मांग..आर्मी अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश शुरू की.