इंफाल, 05 मई (वार्ता) मणिपुर में रविवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि से बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हो गये और पेड़ उखड़ गये।
बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई और कई घरों की बिजली उड़ गयी। सड़कों पर मलबा बिखरने से यातायात बाधित हो गया।
मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया नेटवर्क पर दिये एक संदेश में कहा कि सभी जिलाधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।