श्योपुर: यहाँ गट्टा बनाने वाली फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा मशीन सहित लाखों रुपए कीमत का भूसा और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी, तीन घंटे बीत जाने के बाद आग बुझ सकी।
मामला विजयपुर थाने इलाके के भैंसाई गांव के पास स्थित एमएसजीडी ग्रीन एनर्जी प्रोडक्ट नाम से संचालित गट्टा फैक्ट्री का है, जहां अज्ञात कारणों से आग भड़की।
इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस बल भी वहां पहुंच गया। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
