ब्यावरा: श्री अंजनीलाल मंदिर ट्रस्ट पविार द्वारा मंदिर धाम पर 22 मार्च को शनिवार प्रात: 10 बजे से विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उक्त शिविर में इंदौर के प्रसिद्ध सुपर एवं मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल वी-वन के विशेषज्ञ चिकित्सक परीक्षण और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.मंदिर ट्रस्ट परिवार के अनुसार इसके लिये मरीजों का पंजीयन 20 मार्च व 21 मार्च को किया जायेगा. संबंधित मरीज अथवा उनके परिजन पंजीयन हेतु श्री अंजनीलाल मंदिर धाम पर प्रात: 10 बजे से सायंकाल 05 बजे तक पहुंच सकते है.
शिविर में वी-वन अस्पताल से आने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ प्रीतेश व्यास,एमएसए डीएनबी (ऑर्थो) हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, डॉ मिलिंद साठे एमबीबीएस, डीटीसीडी, एफसीसीपी, छाती एवं श्वास तथा ह्रदय रोग विशेषज्ञ, डॉ अवनी पांडे एमडीएस (मैक्सिलोफेशियल सर्जन) कटे एवं फटे होंठ, जीभ एवं तालु तथा चेहरे की विकृति से संबंधित विशेषज्ञ, डॉ शुभ्रा मुखर्जी एमबीबीएस,डीजीओए डीएनबी, एफ एमएएस, स्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ एएलशर्मा एमबीबीएस, एमएस (ऑर्थो)सीनियर हडुी रोग विशेषज्ञ एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन,डॉ अजय अग्रवाल एमबीबीएस, एमएस, नाक, कान एवं गला (ईएनटी) रोग विशेषज्ञ द्वारा संबंधित रोग से पीडि़त मरीजों का परीक्षण कर आवश्यक उपचार की सलाह देंगे.
