खदान में नहाने गए युवक की डूबकर मौत

शिवपुरी: देहात थाना क्षेत्र के मझेरा में एक पत्थर की खदान में नहाने के दौरान 25 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के 27 नंबर कोठी के पास रहने वाले राहुल खटीक के रूप में हुई है।राहुल अपने दोस्त सचिन जैन के साथ मझेरा क्षेत्र की पत्थर की खदान पर पार्टी मनाने गया था। वह खदान में भरे पानी में नहाने उतरा। गहराई ज्यादा होने के कारण वो डूब गया।

राहुल के डूबने पर उसके दोस्त सचिन ने पहले आसपास के लोगों की मदद से उसे तलाशने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सचिन देहात थाना पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, देहात टीआई रत्नेश यादव अपनी टीम और राहुल के परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीईआरएफ को भी बुलाया गया लेकिन उनकी दोनों टीमें पहले से अन्य रेस्क्यू ऑपरेशन में व्यस्त थीं। इसलिए वे मौके पर नहीं पहुंच सकीं।

Next Post

नए नेतृत्व को निखारने की कवायद: कल से शुरू होगा BJP में तीन दिवसीय मैराथन बैठकों का दौर

Mon Jul 28 , 2025
भोपाल: मप्र भाजपा में संगठनात्मक सक्रियता अब नए मोड़ पर आ गई है। प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी के बाद पार्टी तीन दिवसीय अहम बैठकों के दौर में प्रवेश कर रही है। 29 से 31 जुलाई तक भोपाल और दिल्ली में होने वाली बैठकों में न सिर्फ विधानसभा […]

You May Like