जेवरात, नगदी समेत लाखों का माल ले उड़े
जबलपुर: बेखौफ चोरों ने तीन घरों में धावा बोलते हुए जेवरात, नगदी समेत लाखों माल पार कर दिया। चोरों ने यह वारदातें पनागर, अधारताल, सिहोरा थाना क्षेत्र में की। पुलिस ने तीनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।पनागर पुलिस ने बताया कि श्रीमती सुदामा पटेल 53 वर्ष निवासी ग्राम बरौदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गमी में शामिल होने ग्राम बरौदा में ही बैठने गये थे इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोडक़र जेवरात पार कर दिए।
इसी प्रकार अधारताल पुलिस ने बताया कि नवीन गुप्ता 43 वर्ष निवासी अम्बेडकर कालोनी ने रिपेार्ट दर्ज कराई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर जेवरात एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गए। इसी प्रकार सिहोरा थाने में सुभाष कुशवाहा निवासी ग्राम दर्शनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोर घर के पीछे के तीनों कमरों की दीवाल खोदकर अंदर घुसकर आलमारी एवं बिस्तर पेटी के अंदर रखी छोटी पेटी जिसमे सोने चांदी के जेंवर एवं नगदी रूपये थे चुराकर ले गया है।