बुजुर्ग दंपत्ति ने वोट डालने के बाद कहा – लोकतंत्र के महापर्व में भी हम साथ-साथ हैं, आप भी आइए

ग्वालियर: जब से हमने दांपत्य जीवन में कदम रखा है तब से हर सुख-दुख को साझा करते आए हैं। आज हम दोनों उसी भाव के साथ वोट डालने आए हैं। लोकतंत्र के महापर्व में भी हम साथ-साथ हैं।यह कहना था जीवन की आखिरी दहलीज पर खड़े श्रीमती शकुंतला- श्री लखनलाल का।

इस बुजुर्ग दंपति ने ग्वालियर पूर्व के मतदान केन्द्र ए एम आई शिशु मंदिर में एक साथ पहुँचकर मतदान किया। वोट डालने के बाद दोनों एक सुर में बोले हमें इस बात की बहुत खुशी है कि लोकतंत्र की मजबूती में हमने वोट के माध्यम से अपना योगदान दिया है। साथ ही घरों में आराम फरमा रहे लोगों को संदेश दिया कि वे भी वोट डालकर अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग करें।

Next Post

भिंड में 12 बजे तक सिर्फ 28 प्रतिशत मतदान, धौअर गांव में भी चुनाव का बहिष्कार

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड: भिंड-दतिया लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान जारी है जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए सुबह पौने 7 बजे से ही लोग लाइन में लग गए थे। इस बार यहां से सात प्रत्याशी […]

You May Like