डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल

ग्वालियर: मेला देखने के लिए जा रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रॉली में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसा महाराजपुरा थाना क्षेत्र की बेहटा चौकी के पास हुआ, जिसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।ग्राम शंकरपुर झांसी के रहने वाले करीब दो दर्जन ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वर्ष में एक बार लगने वाले जानवरों का मेला देखने के लिए जहाज (राजस्थान) जा रहे थे।

इसी दौरान महाराजपुरा थाने की बेहटा चौकी क्षेत्र में स्थित ग्राम खेरिया मिर्धा के पास से गुजरते समय पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं व एक बच्ची भी शामिल हैं। हादसा देख जुटे लोगों से सूचना पाकर बेहटा चौकी प्रभारी रामचंद्र शर्मा तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल पहुंचाने के उपरांत दुर्घटना के कारणों की विवेचना शुरू कर दी है।

Next Post

बारिश में पहली बार नदी में हुई भरपूर पानी की आवक

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंपावती नदी अपने पूरे उफान पर तेज बारिश में माही नहर फूटी। किसानों को हुआ नुकसान। पेटलावद:क्षेत्र की पंपावती नदी उफान पर तो सभी छोडी बडी नदियों में पानी की आवक हुई तो वहीं भ्रष्टाचार की पोल […]

You May Like