सतना 30 सितंबर /स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से एकत्रित किया गया लगभग 1050 किलोग्राम प्लास्टिक बेस कचरा जिला पंचायत परिसर में सीईओ जिला पंचायत द्वारा सोमवार को नगर पालिका निगम सतना के एमआरएफ को सौपा गया। इस मौके पर अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना सुश्री संजना जैन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत नगर निगम की सीमा से 15-20 किलोमीटर के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायतों मे विशेष अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे के एकत्रिकरण कर नगर पालिका निगम (एमआरएफ) सतना को सौंपने के निर्देश दिये गये थे। जिसमें जनपद पंचायत सोहावल की ग्राम पंचायत रैगांव में सरपंच सोनम राहुल सिंह बघेल द्वारा 300 किलोग्राम, ब्लॉक समन्वयक आशुतोष पाण्डेय ने जनपद पंचायत अमरपाटन की ग्राम पंचायत ताला, मुकुन्दपुर, बेला, लालपुर, भीषमपुर, खरमसेडा एवं अन्य ग्राम पंचायतो से 250 किलोग्राम, ब्लॉक समन्वयक तरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान की ग्राम पंचायत सज्जनपुर, गोरझ्या तथा बांधा से 300 किलोग्राम, ब्लॉक समन्वयक आगम दास पटेल ने जनपद पंचायत उचेहरा की ग्राम पंचायत इचौल, श्यामनगर, लगरगवां, अटरा तथा पोडी से 200 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर कचरा गाडी द्वारा जिला पंचायत कार्यालय परिसर लाकर नगर निगम के एमआरएफ को सौपा गया।
सीईओ जिला पचांयत संजना जैन ने कहा कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाये। इससे ग्राम पंचायतें स्वच्छता की ओर सजग होगी। उन्होंने कहा कि गांवों में पॉलीथीन के खाने से गाय एवं अन्य मवेशियो को अत्याधिक नुकसान होता है। साथ ही खुल में कचरा पडा रहने से पर्यावरण को भी नुकसान होता है। इसलिए ग्रामो को पॉलीथीन मुक्त बनाये जाने के लिए अभियान चलाया जाना आवश्यक है।