लाओस में साइबर धोखाधड़ी केन्द्रों से 14 भारतीय युवकों को बचाया गया

वियतनाम, 07 अगस्त (वार्ता) लाओस में भारतीय दूतावास ने गोल्डन ट्राइंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में स्थित साइबर सुरक्षा धोखाधड़ी केन्द्रों से बुधवार को 14 भारतीय युवकों को बचाया है।
लाओस में स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने ‘एक्स’ पर बताया कि वे लाओस अधिकारियों के साथ मिलकर युवाओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिये कार्य कर रहे हैं। उन्होंने 14 भारतीय युवाओं को सफलतापूर्वक बचाने के बाद से अब तक 548 युवाओं को साइबर धोखाधड़ी से बचाय़ा है।
लाओस में भारतीय दूतावास द्वारा भारतीय नागरिकों के लिये जारी सलाह में फर्जी नौकरी ऑफर को लेकर सावधान रहने की सलाह दी गयी है। अधिकारियों ने कहा कि कॉल सेन्टर जैसी अन्य कंपनियों में डिजिटल सेल्स और डिजिटल मार्केटिंग जॉब ऑफर करने वाले दुबई, बैंकॉक और सिंगापुर में बैठे जालसाजों से सतर्क रहने की जरूरत है।
दूतावास ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जुलाई में लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्सय सिफानडोन से मुलाकात की और साइबर फर्जीवाड़े में साइबर जालसाजों द्वारा निशाना बनाए जा रहे भारतीय नागरिकों की तस्करी पर चर्चा की है।

Next Post

याह्या सिनवार को किया गया हमास का नया प्रमुख नियुक्त

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गाजा,07 अगस्त (वार्ता) हमास ने तेहरान में इस्माइल हनीयेह की हाल ही में हुई हत्या के बाद यान्हा सिनवार को अपना नया प्रमुख नियुक्त किया है। हमास के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि उसने अपने […]

You May Like