भिंड में 12 बजे तक सिर्फ 28 प्रतिशत मतदान, धौअर गांव में भी चुनाव का बहिष्कार

भिंड: भिंड-दतिया लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान जारी है जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए सुबह पौने 7 बजे से ही लोग लाइन में लग गए थे। इस बार यहां से सात प्रत्याशी मैदान में हैं, जहां भाजपा की संध्या राय व कांग्रेस के फूल सिंह बरैया के बीच कड़ा मुकाबला है।

वहीं पिछले चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया इस बार बसपा के टिकट पर मैदान में हैं। लहार विधानसभा के खुर्द गांव में रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार भी किया था लेकिन बाद में मतदान शुरू हो गया। यहां पर दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 28 फीसदी मतदान हुआ है।

Next Post

भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर

Tue May 7 , 2024
भिंड: चंबल के भिंड जिले में वोट डालने जा रहे एक युवक को कुछ लोगों ने गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मामले […]

You May Like