मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक नाग अश्विन का कहना है कि फिल्म कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन और प्रभास के बीच एक्शन सीक्वेंस देखना अद्भुत अनुभव रहा है।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं।
वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है।
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है।
इस फिल्म में अमिताभ ने अश्वात्थामा और प्रभास ने भैरवा का किरदार निभाया है।
दोनों कलाकारों के बीच एक्शन सीक्वेंस फिल्माये गये हैं, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।
नाग अश्विन ने कहा,अमिताभ बच्चन और प्रभास के दोनों अपने-अपने जेनरेशन के सबसे बड़े एक्शन स्टार हैं।
ऐसे में दोनों को एक साथ एक ही सीक्वेंस में एक्शन करते देखना अपने आप में एक लाइफ टाइम मोमेंट है।
अमिताभ अपने समय के सबसे बड़े एक्शन स्टार रहे हैं, जबकि प्रभास आज के वक्त में सबसे बड़े एक्शन स्टार हैं।
कल्कि 2898 एडी ऐसी फिल्में बहुत कम बनती हैं।
हालांकि बच्चन साहब और प्रभास का एक्शन सीक्वेंस फिल्माना आसान नहीं था।
मुझे खुशी है कि ऑडियंस इस फिल्म को काफी ज्यादा प्यार दे रही है।
अमिताभ बच्चन लीजेंड हैं।