ड्रग्स पेडलर्स पर पुलिस ने दी दबिश

ऑपरेशन स्विफ्ट किल के तहत पुलिस की कार्रवाई
दो थाना क्षेत्रों से दो दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार

इंदौर: अवैध नशे पर कड़े प्रहार के तहत इंदौर पुलिस नगरीय ज़ोन-2 की ऑपरेशन स्विफ्ट किल के तहत निरंतर कार्रवाई जारी है. एसीपी परदेशीपुरा के नेतृत्व मे थाना परदेशीपुरा और एमआईजी की कार्रवाई में कई ड्रग्स पेडलर्स पर एक साथ दबिश में लगभग 2 दर्जन नशे में संलिप्त आरोपी गिरफ्त में आए. सुनसान इलाकों और अंधेरे स्थानो पर एकत्रित होकर नशीले पदार्थ का सेवन और विक्रय करते थे. अलग-अलग प्रकार के नशे का व्यापार करते थे. नशा पीने का टोकन पुड़िया आदि सामान जब्त किया गया. पकड़े गए पेडलरों मे 3 महिलाए भी शामिल है. ड्रग सप्लाय करने वाले मुख्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

शहर में अवैध मादक पदार्थों के नशे के कारोबार व इनकी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह के दिशा निर्देशन में नगरीय ज़ोन-2 क्षेत्र में अवैध नशे के व्यापार को ध्वस्त करने के लिए, ऑपरेशन स्विफ्ट किल अभियान चलाया जा रहा हैं. इसी तारतम्य में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-2 अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-2 अमरेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में एसीपी परदेशीपुरा नरेंद्र रावत के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए अनुभाग के थाना परदेशीपुरा एवं एमआईजी के थाना के बल से दो अलग-अलग स्पेशल टीमें बनाई गई.

टीमों को ब्रीफिंग में बताया गया कि आज से एक स्पेशल मिशन ऑपरेशन स्विफ्ट किल नाम से शुरू कर रहें हैं. ऑपरेशन स्विफ्ट किल के तहत दो अलग अलग टीम बना कर दोनों थाना क्षेत्र में रवाना किया गया. पहले पेडलर्स चिन्हित किए गए फिर जैसे ही सभी टीम अपने-अपने टारगेट पर पहुंची, बैगर किसी को भनक लगे, धरदबोचा गया. सभी से अग्रिम पूछताछ कर इनके बड़े ड्रग सप्लायर, कहां से ड्रग्स मंगवाते हैं और किन किन को बेच रहे हैं साथ ही ड्रग्स के नेटवर्क के बारे में लगातार पुछताछ की जा रही हैं.

Next Post

रिश्वतखोर पटवारी निलंबित

Sun Jun 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 20 हजार की घूस लेते लोकायुक्त ने दबोचा था     जबलपुर: शहपुरा तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल पिपरिया कलां में पदस्थ पटवारी अमित कुमार दुबे को भ्रष्टाचार के मामले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर […]

You May Like

मनोरंजन