तीन पिस्टल, पांच मोबाइल, नगदी, बुलट जब्त
जबलपुर: खितौला हाईवे तिराहा पर स्थित एमजी प्लाजा होटल में रूके कटनी के तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच एवं खितौला पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 3 पिस्टल, 3 कारतूस, 5 मोबाइल, 22 हजार 830 रूपये एवं बुलट मोटर सायकल जब्त की गई। थाना प्रभारी श्रीमति संगीता सिंह ने बताया कि एमजी प्लाजा होटल खितौला हाईवे तिराहा के पास ठहरे कान्हा चौबे 18 वर्ष निवासी ग्राम पड़वार थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी, शक्ति सिंह 23 वर्ष निवासी स्लीमनाबाद जिला कटनी, अभिषेक रजक 19 वर्ष निवासी ग्राम भकरवारा थाना बहोरीबंद जिला कटनी को पकड़ा गया.
तीनों की तलाशी लेते हुये तीनों के कब्जे से देशी 3 पिस्टल, 3 कारतूस, 5 मोबाइल, 22 हजार 830 रूपये एवं बुलट मोटर सायकल जप्त करते हुये आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उन्हें उक्त हथियार कहां से और कैसे मिले