जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं आज से शुरू हो चुकी है। इसमें आज 7 मई को बीए और बीएससी की परीक्षाएं हैं। यह परिक्षाएं 2 शिफ्ट में आयोजित की जायेंगी जिसमें क्रमश: पहली शिफ्ट में बीए स्टूडेंट की परीक्षाएं सुबह 11बजे से 2 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में बीएससी की परीक्षाएं दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित की जायेंगी। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त सभी कॉलेज में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सभी विद्यार्थी अपने-अपने सेंटर में जाकर परीक्षा देंगे।
विभिन्न विषयों की होंगी परिक्षाएं
आज से शुरू हो रही बीए और बीएससी की फाइनल ईयर परीक्षाओं में विभिन्न विषयों का पेपर होने वाला है। जिसमें बीए के ग्रुप ए में इकोनॉमिक्स, इंग्लिश लिटरेचर, हिंदी लिटरेचर, हिस्ट्री, होम साइंस, पॉलिटिकल साइंस और ग्रुप भी में इंग्लिश, हिंदी लिटरेचर, हिस्ट्री,पॉलिटिकल साइंस के अंर्तगत आने वाले विभिन्न विषयों के पेपर आयोजित होंगे। वहीं बीएसई में मैथमेटिक्स, बॉटनी, कैमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस के अंर्तगत आने वाले विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएंगी।