वन विभाग ने पोस्टमार्टम करवा कर किया शवदाह
नवभारत न्यूज
रीवा, 10 जून, वन परिक्षेत्र मऊगंज के चौरापहाड़ में तेंदुआ की आहट मिली. जिसके बाद आसपास के गांव में हडकम्प मच गया.
सूचना मिलते ही आनन-फानन वन विभाग की टीम पहुंची. सोमवार को वन परिक्षेत्र मऊगंज के सीतापुर सर्किल अंतर्गत चौरापहाड़ ग्राम में प्रात: 9 बजे ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई कि राजस्व क्षेत्र में महुआ के पेड़ पर एक 6-8 माह का नर अवयस्क तेंदुआ चढ़ा हुआ है. सूचना प्राप्त होने पर मौके पर वन परिक्षेत्राधिकारी मऊगंज तथा मऊगंज परिक्षेत्र वन अमले द्वारा मौका भ्रमण किया गया तथा ग्रामीणों को पेड़ से दूर किया गया. परंतु लगभग दोपहर 1 बजे के करीब तेंदुए पेड़ से नीचे उतरकर लडख़ड़ा कर अचेत होकर गिर गया. हलचल न होने पर उसकी सूचना वरिष्ठों को देकर मुकुंदपुर जू की टीम को बुलाया गया तथा पोस्टमार्टम कराया गया. उसके उपरांत तहसीलदार, वन परिक्षेत्र अधिकारी मऊगंज, वन चिकित्साधिकारी मुकुंदपुर जू तथा अन्य वन अमले की उपस्थित में शवदाह किया गया. प्राथमिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट कह पाना मुश्किल है.