भोपाल।जिला न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने शिविर का उद्घाटन किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर सुनित अग्रवाल सचिव न्यायाधीश जिला विधिक प्राधिकरण एवं न्यायालय के न्यायाधीशों, अधिवक्ता और पक्षकारों का भी स्वास्थ्य चेकअप किया गया.
कोर्ट के कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर शिविर में हिस्सा लेते हुए ड़ाक्टरों से परामर्श लिए. शिविर में लोगों के ब्लड की जांच निशुल्क की गई. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सभी को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई. जिला चिकित्सालय के डॉक्टर, स्टाफ द्वारा सभी का स्वास्थ्य चेकअप किया गया. सीएमएचओ ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीम को जिला कोर्ट में भेजा. स्वास्थ्य का चेकअप कराने वाले कोर्ट कर्मचारियों ने सुविधा का लाभ उठाया.