पीएससी परीक्षा के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 21 जून को

सतना :मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा के पदों पर भर्ती के लिये प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन किया जा रहा है। पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिये सतना जिला मुख्यालय में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिसमें 4400 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4ः15 बजे तक आयोजित होगी।

परीक्षा के सफल और सुचारु संचालन के लिये अध्यक्ष म.प्र. लोक सेवा आयोग की अध्यक्षता में 21 जून को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने परीक्षा आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्धारित तिथि और समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

Next Post

इंदौर जा रही बस के टॉयर से उठने लगी आग की लपटें

Sat Jun 15 , 2024
चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, भिलवाडिय़ा के पास हुई घटना शाजापुर: कानपुर से इंदौर जा रही एक बस के टॉयर में अचानक आग लग गई. जैसे ही वाहन चालक को पता लगा उसने बस को रोका और सभी सवारियों को नीचे उतार दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची […]

You May Like