फूलसिंह बरैया का बड़ा दावा : भाजपा नेता ही मेरी जीत के लिए कोशिश कर रहे

भिंड। भाजपा नेता ही मेरी जीत के लिए कोशिश कर रहे है, यह खुलासा भिंड से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बड़े नेता फूल सिंह बरैया ने किया है. दरअसल बरैया को कांग्रेस ने भिंड लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. बड़े दलित नेता के रूप में पहचान बन चुके फूल सिंह बरैया ने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी.

बरैया ने बताया कि उनका टिकट दिलवाने में सवर्ण समाज के लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उनका टिकट फाइनल होने से पहले ही सवर्ण समाज के लोगों ने उनसे मुलाकात की थी और चुनाव लड़ने की बात कही थी. बरैया ने कहा कि भले ही लोग मुझे दलित नेता के रूप में जानते हैं, लेकिन असल में सवर्ण समाज के लोग भी मुझे बहुत पसंद करते हैं और टिकट दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है.

इसके साथ ही फूल सिंह बरैया ने इस बात को स्वीकार किया है कि भाजपा प्रत्याशी संध्या राय महिला कैंडिडेट हैं, इस वजह से उन्हें इसका लाभ जरूर मिलेगा. हालांकि वे इस बात से इनकार करते हैं कि उन्हें इसका नुकसान पहुंचेगा, लेकिन खास बात यह है कि अगर बीजेपी कैंडिडेट को फायदा होगा तो इसका सीधे तौर पर नुकसान कांग्रेस को ही होने वाला है. इसलिए बीजेपी नेता चाहते हैं कि जीत जाएं फूल सिंह बरैया? बरैया बताते हैं कि वह वर्तमान में भांडेर विधानसभा से विधायक हैं, ऐसे में बीजेपी के कुछ नेता इस प्रयास में है कि वह लोकसभा का चुनाव जीत जाएं, जिससे भांडेर विधानसभा की सीट रिक्त हो जाए और यहां पर कोई बीजेपी नेता चुनाव जीत कर विधायक बन जाए. फूल सिंह बरैया ने स्वीकार किया है कि उनके पास ऐसी खबरें आई हैं कि भाजपा के नेता ही उनकी जीत के लिए प्रयास कर रहे हैं.

बरैया ने बताया कि 9 बार से काबिज बीजेपी को हटाने के लिए वे तैयारी कर चुके है, उनके समर्थकों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसके अलावा फूल सिंह बरैया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अभी तक उनकी बात पर पूरी तरह विश्वास नहीं किया जाता है. अगर पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व उनकी बातों पर विश्वास करता तो आज कांग्रेस की कुछ और ही स्थिति होती. फूल सिंह बरैया ने कहा, कि बीजेपी ने वर्तमान समय में कांग्रेस की हालत काफी खराब कर दी हैं. बरैया को पूरी उम्मीद है कि भिंड दतिया लोकसभा की जनता उन्हें आशीर्वाद जरूर देगी. अब देखने वाली बात होगी कि फूल सिंह बरैया की इस उम्मीद को भिंड दतिया की जनता कितना पूरा करती है.

Next Post

भाजपा के घोषणा पत्र से महंगाई, बेरोजगारी गायब: राहुल

Sun Apr 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणा पत्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से महंगाई और बेरोज़गारी गायब हैं। श्री गांधी […]

You May Like