
जबलपुर। हनुमानताल थाना अंतर्गत गाजीनगर 10 नल के पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक पर शराबी ने चाकू से हमला कर दिया हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि अनवार 36 वर्ष निवासी गाजीनगर 10 नल के पास गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह घर के पास के पास इरफान निवासी गाजीनगर का मिला जो उसे देखकर विवाद करने लगा और शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगा, उसने पैसे देने से मना किया तो मारपीट कर चाकू से हमलाकर चोट पहुंचा दी एवं जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।
