गया के विकास के लिये सतत प्रयास करते रहेंगे जीतन राम मांझी

गया,14 जून (वार्ता) केन्द्रीय सूक्ष्म लघु एवं उद्योग मंत्री जीतनराम मांझी ने आज कहा कि गया का विकास ज्यादा से ज्यादा हो और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए वह सतत प्रयास करते रहेंगे।

श्री मांझी केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शुक्रवार को गया पहुंचे, जहां परिसदन में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि गया शहर का होने वाला पहला मुख्यमंत्री का सौभाग्य मुझे मिला था। इसके बाद गया शहर का पहला केंद्रीय मंत्री बनने का भी मुझे सौभाग्य मिला है, ऐसे में गया के लोगों का ऋण हमारे ऊपर हमेशा बना रहेगा। हमारा प्रयास होगा कि गया शहर में विकास की धारा बहे।

श्री मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब हमें यह विभाग सौपा तो उन्होंने कहा था कि हमने आपको अपना विजन दिया है और सचमुच में जब हमने इस विभाग की समीक्षा की तो पाया कि यह बहुत बड़ा विभाग है और इसमें हमें बेहतर करके दिखाना है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं। साथ ही गया की जनता को भी धन्यवाद देते हैं, जिनके कारण हमें इतना महत्वपूर्ण विभाग मिला है। गया का विकास ज्यादा से ज्यादा हो और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए हम सतत प्रयास करते रहेंगे।

Next Post

कुवैत अग्निकांड: भारतीयों के पार्थिव शरीर लेकर वायुसेना का विमान कोच्चि में उतरा

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोच्चि, 14 जून (वार्ता) कुवैत के मंगाफ में आग लगने की घटना में मारे गये 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर लेकर वायुसेना का एक विमान शुक्रवार को कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरा। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर […]

You May Like