चारों तरफ से आने वाले वाहनों से यातायात प्रभावित
जबलपुर: शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे में से एक तीन पत्ती चौराहे में लगा ट्रैफिक सिग्नल बंद होने के कारण चौराहे पर वाहनों की अफरा- तफरी मची रही। जिसके कारण चारों तरफ के वाहनों के कारण चौराहे पर यातायात प्रभावित होता रहा। गौरतलब है कि तीन पत्ती चौराहा शहर का सबसे ज्यादा ट्रैफिक दबाव वाला चौराहा है। जहां पर चारों तरफ के वाहनों की कतारें हमेशा सिग्नल में लगी हुई नजर आती है। परंतु ऐसे में चौराहे पर सिग्नल बंद हो जाने के कारण यहां की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती है और वाहनों के आवागमन से बीच चौराहे पर दुर्घटना होने का भय भी लगा रहता है। इसके अलावा नौदरा ब्रिज पर भी लगा सिग्नल बिजली गुल होने के कारण बना पड़ा हुआ था,जिसके चलते यहां भी ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति निर्मित हुई थी।
बिजली गुल होने के कारण बनी स्थिति
जानकारी के अनुसार शाम को तीन पट्टी चौराहे के साथ-साथ नगर निगम और नौदरा ब्रिज के आसपास सभी क्षेत्रों में बिजली गुल रही। जिसके कारण यहां लगे सिग्नल भी बंद पड़े हुए थे। वहीं सिगनल बंद होने के कारण चौराहे पर यातायात दबाव और अधिक बढ़ गया। रहवासी और बाजार क्षेत्र में बिजली बंद होने की समस्या से लोग तो परेशान होते ही है, वहीं दूसरी तरफ सिग्नल भी बंद हो जाने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
ट्रैफिक पुलिस लगी थी व्यवस्था बनाने
सिग्नल बंद होने के बाद चौराहे पर अंधेरा पसरा हुआ था, वहीं ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति भी निर्मित हो रही थी। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ने मोर्चा संभाला और चौराहे पर खड़े होकर व्यवस्थित रूप से आवागमन सुचारू रूप से बनाए रखा। परंतु उसके बावजूद भी लोगों को परेशानी तो हुई, लेकिन पुलिस अपने कार्य में जुटी रही।