एयरटेल का 5जी विस्तार के लिए नोकिया को मिला ठेका

नयी दिल्ली 20 नवंबर (वार्ता) नोकिया को भारती एयरटेल से भारत के प्रमुख शहरों और राज्यों में 4जी और 5जी उपकरण लगाने के लिए बहु-वर्षीय अनुबंध मिला है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस अनुबंध के तहत, नोकिया अपने एडवांस्ड 5जी एयरस्केल पोर्टफोलियो के उपकरण लगाएगा। इनमें बेस स्टेशन, बेसबैंड यूनिट और नवीनतम पीढ़ी के मैसिव एमआईएमओ रेडियो शामिल हैं। ये सभी ऊर्जा की बचत करने वाले रीफशार्क सिस्टम-ऑन-चिप तकनीक से संचालित होंगे। ये सॉल्यूशन एयरटेल के नेटवर्क को 5जी क्षमता और कवरेज प्रदान करेंगे और नेटवर्क को बढ़ाने में मदद करेंगे। इसके साथ ही, नोकिया एयरटेल के मौजूदा 4जी नेटवर्क को मल्टीबैंड रेडियो और बेसबैंड उपकरणों से आधुनिक बनाएगा, जो 5जी को भी सपोर्ट करेंगे।

एयरटेल नोकिया के मंटाराय नेटवर्क मैनेजमेंट का इस्तेमाल करेगा, जो एआई आधारित टूल्स की मदद से नेटवर्क की निगरानी और प्रबंधन करेगा। इसमें डिजिटल सेटअप, नेटवर्क की बेहतरी और तकनीकी सहायता शामिल हैं।

एयरटेल के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, “ एयरटेल ने हमेशा नेटवर्क नई तकनीकों के प्रयोग में अग्रणी रहा है और ग्राहकों को अत्याधुनिक कनेक्टिविटी समाधान देने के लिए अपनी क्षमता को आगे बढ़ाया है। नोकिया के साथ यह रणनीतिक साझेदारी हमारे नेटवर्क को भविष्य के लिए तैयार करेगी और ग्राहकों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी। साथ ही, यह पर्यावरण पर प्रभाव को कम करने के लिए एक इको-फ्रेंडली नेटवर्क प्रदान करेगी।”

नोकिया के अध्यक्ष एवं सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने कहा, “यह रणनीतिक अनुबंध एयरटेल के साथ हमारे लंबे समय के सहयोग और भारत में हमारी उपस्थिति को और मजबूत करता है। हमारा एयरस्केल पोर्टफोलियो और एआई आधारित सेवाएं एयरटेल के नेटवर्क में ऊर्जा बचत की क्षमता को बढ़ाएंगी और ग्राहकों को प्रीमियम 5जी कनेक्टिविटी और उत्कृष्ट सेवा गुणवत्ता प्रदान करेंगी।”

नोकिया और एयरटेल का सहयोग दो दशकों से अधिक पुराना है। नोकिया ने एयरटेल को 2जी, 3जी, 4जी और 5जी नेटवर्क के लिए उपकरण उपलब्ध कराए हैं। हाल ही में, दोनों ने ग्रीन 5जी पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य एयरटेल के नेटवर्क की ऊर्जा दक्षता बढ़ाना और कंपनी के कार्बन उत्सर्जन को घटाने के लक्ष्यों के अनुरूप उत्सर्जन कम करना है।

 

Next Post

ताप बिजलीघरों के कोयला आयात में गिरावट

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 20 नवंबर (वार्ता) घरेलू कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों द्वारा अप्रैल-सितंबर 2024 में ईंधन मिश्रण के लिए किया गया कोयला आयात 8.59 प्रतिशत गिरावट के साथ 97.9 लाख टन रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी […]

You May Like